फिर ना मिले कभी/ fhir na mile kabhi Lyrics in Hindi
![]() |
source google |
Song: Phir Na Mile Kabhi
Movie/Album: Malang (2020)
Singer: Ankit Tiwari
Music: Ankit Tiwari
Lyricist: Prince Dubey
Starring: Aditya Roy Kapur, Disha Patani, Anil Kapoor and Kunal Kemmu
Music Label: T-Series
Movie/Album: Malang (2020)
Singer: Ankit Tiwari
Music: Ankit Tiwari
Lyricist: Prince Dubey
Starring: Aditya Roy Kapur, Disha Patani, Anil Kapoor and Kunal Kemmu
Music Label: T-Series
अबके गए घर से जो तेरे,
फिर ना लौट आऊंगा,
तू भी मुझे भूल जाना,
मैं भी भूल जाऊंगा, हम्म
अबके गए घर से जो तेरे,
फिर ना लौट आऊंगा,
तू भी मुझे भूल जाना,
मैं भी भूल जाऊंगा,
चलते-चलते करता सलाम आखरी,
रब्ब से अब तोह माँगूँ बस दुआ यही,
हम फिर ना मिलें कभी, हम फिर ना मिलें कभी,
हम फिर ना मिलें कभी, फिर ना मिलें कभी।
मिलते-मिलते हम तेरे ना हो जाएँ,
मुझको डर है मेरे ग़म काम न हो जाएं,
अनजाने हैं हम दोनों, याराम ना हो जाएं,
जी ना सकूँ तनहा ये आलम ना हो जाएं,
अच्छी है मेरे लिए तेरी कमी,
तू आस्मां है और मैं हूँ ज़मीन,
हम फिर ना मिलें कभी, हम फिर ना मिलें कभी,
हम फिर ना मिलें कभी, फिर ना मिलें कभी
एहसास ना हुवा, जुड़ा होने लगे,
देखो हँसते-हँसते हम रोने लगे,
क्यों बेवजह मैंने इस इश्क़ को छुआ,
पागलपन था मेरा वो जो कुछ भी हुवा,
तेरी गली में मुझको जाना नहीं,
तू याद मुझको अब आना नहीं,
हम फिर ना मिलें कभी,
हम फिर ना मिलें कभी,
हम फिर ना मिलें कभी,
फिर ना मिलें कभी!
No comments:
Post a Comment