Search This Blog

तू याद आया tu yaad aya song lyrics adnan sami latest song 2020

"TU YAAD AYA"तू याद आया  Adnan Sami Latest Song  Lyrics 2020

"TU YAAD AYA" is latest song released on 2020, "TU YAAD AYA" hindi latest top  song sung by ADNAN SAMI, LYRICS written by "KUNAL VERMA" and also Song music composed by kunal verma and video directed by "ARVINDR KHAIRA'


Song Details:

  • संगीत : तू याद आया, 
  • गायक : अदनान समी ,
  • म्यूसिक : कुनाल वर्मा ,
  • लेबल : टी- सीरीज 

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::तू याद आया ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::


हुई मोहब्बत की बात फिर,
सता रही है ये रात फिर,
भीगा रही हैं इन आँखों को,
बेवक़्त की है बरसात फिर,
गया क्यूँ लबों पे,
ये नाम तेरा बता,
तू याद आया,
तू याद आया,
तू याद आया है आज फिर,
जो तेरी बातों ने दिल दुखाया,
तू याद आया है आज फिर,
कभी ये सांसें थी बस तुम्हारी,
जो अब है जाया फजूल है,
थे ख्वाब जिन आँखों में वो पाके,
वहाँ जुदाई की धुल है,
गुजर गया तू मैं ही वहाँ हूँ,
जहाँ तू आया लौट कर,
ना फिर किसी से ये दिल लगाया,
तू याद आया है आज फिर हे..
तू याद आया,
तू याद आया,
तू याद आया है आज फिर,
जो तेरी बातों ने दिल दुखाया,
तू याद आया है आज फिर,
मुझे हवाएं सुना रही हैं,
जो बातें हम तुम भुला गए,
ये आते जाते मुझे भीगाते,
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन,
क्यूँ आज मौसम रुला गए,
उसे तलासुं जो खो गया है,
कहाँ मिलेगा वो हमसफ़र,
जिसे था मैं कभी भुलाया,
तू याद आया है आज फिर हे..
तू याद आया,
तू याद आया,
तू याद आया है आज फिर,
जो तेरी बातों ने दिल दुखाया,
तू याद आया है आज फिर,
हो मेरी जान याद आया,
तू याद आया,



No comments:

Post a Comment